कुशीनगर, फरवरी 9 -- कुशीनगर। सरकार ने प्रदेश में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन त्रिनेत्र की शुरूआत की है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। रकबा दुलमापट्टी में बारह स्थानों पर लगे 48 सीसीटीवी कैमरे इस कड़ी में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके लिए ग्राम प्रधान हैदर अली बधाई के पात्र हैं।यह बातें दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी के पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे व मानीटर के उद्घाटन के दौरान सेवरही के थानाध्यक्ष दिग्विजय नारायण राय ने कही। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने सहित घटनाओं के राजफाश में पुलिस को इससे बड़ी मदद मिल रही है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों तक पहु...