नई दिल्ली, फरवरी 19 -- बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी का बहुत ध्यान रखते हैं। मौजूदा समय में देश में भारत NCAP और दुनिया में ग्लोबल NCAP एक पॉपुलर ऑर्गेनाइजेशन है जो कार सेफ्टी को चेक करती है। भारतीय सड़कों पर चलने वाली कुछ ऐसी SUV हैं जो फैमिली सेफ्टी के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है। ऐसी SUV को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि क्रैश टेस्ट में शामिल कारों को कई पैरामीटर्स पर खड़ा उतरना पड़ता है। इस टेस्ट में अलग से एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी नंबर दिए जाते हैं। आइए जानते हैं भारतीय सड़कों पर चलने वाली 5 ऐसी SUV के बारे में जिसे ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के लिए 5–स्टार रेटिंग दी है। 1.Tata Safari

टाटा सफारी को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिं...