नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Tata Punch Variants Updated Price List February 2024: 1 फरवरी, 2024 से टाटा मोटर्स की कारों को खरीदना महंगा हो चुका है। कंपनी की पॉपुलर माइक्रो SUV टाटा पंच भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत में 17,000 रुपए तक का इजाफा किया है। इसके बेस वैरिएंट Pure MT की पुरानी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए थी। ये बढ़कर अब 6,12,900 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 13,000 रुपए का इजाफा हो गया है। टाटा पंच में चार ट्रिम प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल हैं। हम यहां पर आपको पंच के सभी वैरिएंट की नई कीमतें बता रहे हैं। टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ...