लखनऊ, मार्च 11 -- एनडीए के 10 प्रत्याशियों के बाद सपा के 3 प्रत्याशियों ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा। राज्य में 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की 13 सीटों पर चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पहले एनडीए के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा जिसमें से 7 प्रत्याशी बीजेपी के हैं। इसके बाद सपा के प्रत्याशियों ने अन्य 3 सीट पर पर्चा भरा। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। अब अगर सपा या बीजेपी कोई उम्मीदवार नहीं उतारते हैं तो इन सभी 13 उम्मीदवारों का बिना वोटिंग के ही इनका निर्विरोध चुनाव जाना तय है। एनडीए के एमएलसी प्रत्याशी सभी सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत समारोह हुआ। दिन में 1...