बिजनौर, फरवरी 20 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 22 दिसम्बर से शुरू हो रही है। पहली और दूसरी पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का हिन्दी का पेपर होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अफसरों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। करीब साढे़ सात हजार अध्यापक यूपी बोर्ड परीक्षा कराएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी। सभी 124 परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कराई गई है। डीआईओएस कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। पिछले कई दिनों से विभागीय अफसर परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे। परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 22 फरवरी को यूपी बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर होगा। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम भी अधिकारियों की मीटिंग लेकर निर्देश दे चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि परीक्षा को...