लखीमपुरखीरी, अप्रैल 4 -- लखीमपुर। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव नौधन पटना में बरसीम लगे खेत में भैंस चराने का विरोध करना खेत मालिक के बेटे को भारी पड़ गया। तीन हमलावरों ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और बेसुध हालत में छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।गांव नौधन पटना निवासी परसुराम पाल ने बताया कि घटना मंगलवार की है। शाम करीब चार बजे उसका बेटा उमेश अपने भेड़ों का बच्चा बाबू के परती पड़े खेत में चरा रहा था। उसी के पास में परशुराम का भी खेत है। उसके खेत में गन्ना और बरसीम खड़ी है। गांव का ही मुबारक की भैंस गन्ने और बरसीम के खेत में चली गई और नुकसान पहुंचाने लगीं। इसका उमेश ने विरोध किया तो मुबारक भड़क गया। आरोप है कि मुबारक ने अपने साथी इरफान व बुचऊ के साथ लाठी-डं...