सुल्तानपुर, अप्रैल 8 -- सुलतानपुर। चकमा युद्ध का महत्वपूर्ण सिद्धांत है। यह सफलता की कुंजी और सैनिकों की विजय का रहस्य है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ. हीरालाल यादव ने कही। वे विभाग की ओर से वर्तमान परिदृश्य में युद्ध के सिद्धांतों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। बीए की छात्रा प्रीति ने कहाकि युद्ध का लक्ष्य चुनना और फिर उस पर मजबूती से जमे रहना युद्ध का एक बड़ा सिद्धांत है। अनुश्री सिंह ने बताया कि प्रतिशोध की भावना से फुफकारते हुए तड़ित के समान द्रुत और प्रबल आक्रमण करना ही प्रतिरक्षात्मक युद्ध का उज्ज्वल पक्ष है। शिवानी यादव ने युद्ध के सैन्य बल संकेंद्रण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में सहबान अली ,राज यादव ,मोहम्मद अलफैज विद्यासा...