चम्पावत, फरवरी 20 -- बाराकोट के ग्राम पंचायत बौतड़ी में खनन न्यास विभाग के सौजन्य से मौन पालन प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस दौरान क्षेत्र के कई किसानों ने हिस्सा लिया।मंगलवार को खनन न्यास विभाग की ओर से मौन पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनिता फत्र्याल ने किया। उन्होंने किसानों से कहा कि मौन पालन कर लोग बेहतर आजीविका चला सकते हैं। उन्होंने सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। प्रशिक्षण दे रहे उद्यान विभाग के सहायक निरिक्षक विदुर सिंह राणा ने बताया कि मौन पालन प्रशिक्षण के बाद हर किसान को मौन पालन के लिए बॉक्स भी दिया जाएगा। यहां मास्टर ट्रेनर हरीश जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन, ग्राम प्रधान दीपक रावल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...