रांची, फरवरी 29 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। 11 मार्च तक आयोजित फेयर में सुबह 11 से रात 9 बजे तक लोग खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे। मेले में 375 स्टॉल्स लगाये जा रहे हैं। इनमें थाईलैंड, ईरान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, टर्की, घाना, मलेशिया सहित कई देशों और राज्यों के स्टॉल्स होंगे। गुरुवार को चैंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के चिद्रुप शाह ने बताया कि यह ट्रेड फेयर बीटूसी और बीटूबी के लिए अच्छा मंच है। बता दें कि झारखंड चैंबर, बंगाल चैंबर और जीएस मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है।चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि विदेशी स्टॉलधारकों के आने से स्थानीय व्यापारियों-उद्यमियों के विचारों का आदान...