मेरठ, मई 10 -- खरखौदा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों मृतकों मनोज और मोंटी के हत्यारोपी नवीन और अंकुश के साथ समलैंगिक संबंध थे। चारों दोस्तों ने आपस में शादी करने का फैसला किया था। हाल ही में अंकुश का रिश्ता तय हुआ और मोंटी इसका विरोध कर रहा था। मोंटी और मनोज ने अंकुश को धमकी दी थी कि कहीं और शादी की तो आंतरिक संबंधों की फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे। इसी को लेकर अंकुश ने नवीन के साथ मिलकर डबल मर्डर को अंजाम दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि खरखौदा थानाक्षेत्र में बुधवार शाम दो युवकों मोंटी निवासी नरहेड़ा और मनोज निवासी बिजौली की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया ग...