देवरिया, फरवरी 5 -- देवरिया, निज संवाददाता।महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को एमआरआई मशीन का दो वर्ष से इंतजार है। यह मशीन मिल गई तो रोगियों की सूक्ष्मतौर जांच हो सकेगी। इससे रोगों का निदान करने में सहूलियत होगी। वहीं मेडिकल छात्रों को भी पठन पाठन में मदद मिलेगी। जिले में रोगों की गहनता से जांच के लिए एमआरआई मशीन नहीं है। मेडिकल कालेज में 16 स्लाइस वाली एक सीटी स्कैन मशीन है। इससे रोगियों का परीक्षण किया जाता है। वहीं दो एक्सरे मशीनें हैं। इसमें एक बड़ी व एक छोटी मशीन लगी हुई है। डॉक्टर जरुरत पड़ने पर रोगियों को एक्सरे या सीटी स्कैन की जांच लिखते हैं। इसमें रोग स्पष्ट न होने पर कई बार और गहन जांच की आवश्यकता होती है। इसके लिए चिकित्सक एमआरआई कराने की सलाह देते हैं। पर मेडिकल कालेज में इसकी सुविधा नहीं होने से रोगियों...