मेरठ, मई 10 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर शोध संस्थान के तत्वावधान में क्रांति दिवस पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की संघर्ष गाथा पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन तस्वीर चपराणा और संजीव प्रधान ने किया। राज्यसभा सदस्य डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मेट्रो के एक स्टेशन का नाम सरकार को कोतवाल धनसिंह गुर्जर के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया जाएगा। धर्मगुरुओं और स्वतंत्रता सेनानियों ने 1857 की संघर्ष गाथा को आने वाली युवा पीढ़ी के लिए पुस्तकों में पाठ्यक्रम के रूप में भी शामिल कराने की मांग की। मुख्य अतिथि और आयोजक द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, शिक्षाविदों और शोध संस्थान के सहयोगी सदस्यों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केपी सिंह, पूर्व विधायक कमल मलिक, ...