आजमगढ़, फरवरी 22 -- मेंहनगर। स्थानीय क्षेत्र में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह व शाम बारिश होने से जहां फसलों को संजीवनी मिली है। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं।मंगलवार की आधी रात को बारिश के साथ तेज हवा के चलने से अधिकतर किसानों के फसल गिरने से उनके चेहरे की रंगत उड़ गयी। वे अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं। गुरुवार की सुबह बूंदाबादी के बाद शाम समय करीब 5 बजे अचानक हवा के साथ बारिश होने से किसान खुश नजर आ रहे है। किसान पूर्व प्रधान मुकुटधारी यादव ने बताया कि रात में हुई बारिश के साथ हवा चलने से ज्यादातर नुकसान जौ,चना, गेहूं व सरसों की फसल को हुआ है । रामा चतुर्वेदी ने बताया कि तेज बारिश न हो तो सर्दी का मौसम रवि की फसलों के लिए अच्छा होता है। माघ के महीने में हल्की बारिश व ठंड रहने से पिछले गेंहू के साथ अगैती गेंहू को संजीव...