मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- अगली एक जुलाई से ट्रेनों का नया समय सारिणी लागू करने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के साथ जोनल और मंडल स्तरीय अधिकारी ट्रेनों के समय के आकलन में जुटे हैं। मई के अंत तक परिचालन समय सारिणी का आकलन पूरा हो जाएगा। इसके बाद रेलवे जोनल समय सारिणी को लेकर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेजेगा, जिसपर बोर्ड अंतिम मुहर लगाएगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव की संभावना है। इसमें सप्तक्रांति, वैशाली सुपरफास्ट, बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति क्लोन सहित दो दर्जन ट्रेनें है। इनके समय में पांच मिनट से लेकर 22 मिनट तक के बदलाव की संभावना है। जोनल स्तर के ऑपरेटिंग विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव जुलाई से होगा। मालूम हो कि बीते साल अक्टूबर में ट...