रांची, अप्रैल 27 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। झारखंड संयुक्त सिविल सेवा बैकलाग प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा सात से नौ जून तक होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को इसकी संभावित तिथि जारी की। इससे पहले आयोग ने 12 अप्रैल को इसकी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था।इसमें 154 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे।उम्र सीमा में संशोधन झारखंड लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की नियुक्ति में एक और संशोधन किया है। इसके तहत अब अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी। न्यूनतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2024 से होगी। इसी के साथ नए अभ्यर्थी इस पद के लिए आनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से 20 मई तक कर सकेंगे। 21 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा। वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन कर चुके ह...