मऊ, फरवरी 13 -- मऊ। लोक अदालत को लेकर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक दिवानी न्यायलय के सभागार में आयोजित हुई। इसमें 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में राजस्व, विद्युत, जल बिल आदि मामलों का निस्तारण को लेकर चर्चा हुई।बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव अभिनय कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सुलह योग्य मामलों को चिन्हित कर,पक्षकारों पर नोटिस का तामिला समय से कराने को कहा। उन्होंने संबंधित मामलों के प्री- लिटीगेशन स्तर पर निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में कराये जाने एवं लोगों को लाभान्वित किये जाने पर विचार किया। साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न शिकायतों के निवारण हेतु जनपद में क...