मथुरा, फरवरी 9 -- राष्ट्रीय राजमार्ग को ताज एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिये बन रहे उत्तरी बाईपास का कार्य रुकवाकर शुक्रवार को एक किसान धरने पर बैठ गया। किसान ने यहां उसकी अधिग्रहीत जमीन का दो वर्ष से मुआवजा नहीं मिलने पर मुआवजे की मांग की। आगरा शहर के निर्माणाधीन उत्तरी बाईपास का काम करीब दो साल पहले शुरू हुआ था। इसमें कई दर्जन किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर उन्हें मुआवजा दिया गया था। इसमें भदाया के किसान देवी सिंह की जमीन का भी अधिग्रहण हुआ था, लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही से मुआवजा किसी दूसरे किसान के खाते में चला गया। पीड़ित किसान के पुत्र हरिभान चौधरी ने बताया कि उन्हें जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। उन्हें निर्माणदायी संस्था दो साल से झूठे आश्वासन दे रही है। इसमें पीड़ित द्वारा जनपद के अधिकारियों को भी लिखित में अवगत कराया है। अब न...