भागलपुर, अप्रैल 13 -- तारापुर। निज संवाददातापुलिस ऑब्जर्वर डॉ. फक्कीरप्पा काजनेल्ली ने एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर संग विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर चुनाव पूर्व तैयारियों का समीक्षा किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बताया कि उनके संयुक्त निरीक्षण कार्यक्रम में एसएसटी और एफएसटी के कार्यो,पंजियों का निरीक्षण किया गया।कितने प्रकार की जब्ती हुई, कितने केस दर्ज हुए इन विन्दुओ पर समीक्षा किया गया।एक भोनरेबल पॉकेट मनिया मुसहरी था जहां जातीय तनाव के कारण संवेदनशील बनाया गया था पर क्या कार्यवाई हुई कि समीक्षा किया। सीआरपीसी 107 और 110 के तहत कितने लोगों पर कार्रवाई की गई,फ्लैग मार्च ,340 मतदान केंद्रों में 170 पर वेव कास्टिंग कराया जा रहा है, 40 क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो आब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति की गई,उनको बताया गया...