जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। मालगाड़ियों के परिचालन स्थिति पर लिंक के माध्यम से नजर रखने की प्रक्रिया टाटानगर व दक्षिण पूर्व जोन के विभिन्न स्टेशन एवं यार्ड में दो दिन पूर्व शुरू हो गई। इसके लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने चालक दल प्रबंधन पद्धति व मालगाड़ी परिचालन सूचना पद्धति को एक साथ लिंक कर दिया। इससे क्रू लॉबी व कंट्रोल से मालगाड़ियों की निगरानी का ट्रायल हो रहा है। रेल अधिकारी यह जान सकते हैं कि कौन सी मालगाड़ी किस यार्ड एवं सेक्शन में कितनी देर खड़ी थी। दरअसल, रेलवे में मालगाड़ी के समयबद्ध परिचालन की योजना एवं रनिंगकर्मियों (लोको पायलट व गार्ड) को परेशानी से बचाने के लिए नया सिस्टम शुरू हुआ है। इससे रेलवे को ढुलाई बढ़ाने और श्रम शक्ति बचाने में सहूलियत होगी। यात्री ट्रेनों की तरह चालक दल यह जान सकेंगे कि उनकी ड्यूटी वाली मालगा...