नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- मारुति सुजुकी के एंट्री लेवल मॉडल में शामिल एस-प्रेसो कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी इसी महीने इस कार की कीमत में इजाफा कर चुकी है। ऐसे में इसकी CSD कीमत में भी चेंजेस हुए हैं। हालांकि, कीमत बढ़ने के बाद भी इसे CSD से बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस कैंटीन पर कार की कीमत पर 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लगता है। यानी एस-प्रेसो के STD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपए है, लेकिन CSD पर इसकी कीमत सिर्फ 3,48,442 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को टैक्स के 78,058 रुपए बच जाएंगे। इसी तरह से वैरिएंट के हिसाब से कार पर टैक्स के 1,01,928 रुपए बच जाएंगे।मारुति एस-प्रेसो शोरूम Vs CSD कीमतें1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअलवैरिएंटएक्स-शोरूमCSDअंतरSTDRs. 4,26,500Rs. 3,48...