धनबाद, फरवरी 7 -- धनबाद। चार महीने से मानदेय नहीं मिलने से परेशान सीनियर रेजिडेंट मंगलवार को अधीक्षक से मिलने एसएनएमएमसीएच पहुंचे। हालांकि अधीक्षक सह प्रचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद के छुट्टी पर रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। डॉक्टरों ने अधीक्षक कार्यालय में लिखित रूप से मानदेय भुगतान की मांग की। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखा। बता दें कि राज्य सरकार ने पीजी बांड पर तीन साल के लिए 46 सीनियर रेजिडेंट को एसएनएमएमसीएच में पदस्थापित किया है, जिनमें पांच डॉक्टर एसएनएमएमसीएच में बतौर ट्यूटर सेवा दे रहे हैं। धनबाद सदर अस्पताल में 12 और दूसरे जिलों के सदर अस्पतालों में 29 डॉक्टर प्रतिनियुक्त हैं। इधर, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की मानें, तो पीजी बांड पर पदस्थापित डॉक्टरों के मानदेय भुगतान के लिए राज्य से आवंटन नहीं आ...