आजमगढ़, फरवरी 22 -- देवगांव, हिंदुस्तान संवाद।आशा बहुओं व संगिनी ने मानदेय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएचसी प्रभारी के सहायक को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आशा बहुएं व संगिनी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिनों से कलमबंद हड़ताल पर हैं। आशा बहुओं ने कहा कि उन्हें तनख्वाह न देकर 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जबकि उनकी हर महीने की 15 हजार रुपये की सैलरी फिक्स की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हम लोगों की मांग पूरी नहीं करेगी तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बीच कोई घटना घटित होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। आशा बहुओं व संगिनी ने आरोप लगाया गया कि सरकार हमें केवल इस्तेमाल करना जानती है। कोरोना के विकट संकट के स...