मुरादाबाद, मार्च 28 -- कपूर कपंनी स्थित शीतला माता मंदिर पर चल रहे बसौड़ा मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई। इन्होंने मंदिर खुलते ही माता शीतला के जयघोष के साथ दर्शन किये। भक्तों ने घर से लाए वासी भेाजन का भोग लगाया। कौड़ी, नारियल,चुनरी, लौंग बताशे आदि का प्रसाद चढ़ाया। महंत बीएन गोस्वामी ने श्रद्धालुओं को मोरपंखी से आशीर्वाद दिया। बच्चों को माता के थान पर ले जाकर पूजन कराया। बच्चों के ऊपर से कलंगी वाला मुर्गा उतरवाया। भीड़ के कारण मंदिर में जाने आने के रास्ते अलग कर दिये गए। इसमें महिलाओं और पुरुषों को भी अलग-अलग रास्ते से प्रवेश और निकासी कराई गई। इसके बाद मंदिर परिसर में ही बैठकर बासी भोजन का प्रसाद ग्रहण किया। बच्चों ने मेले का आनंद लिया। मंदिर में रात दस बजे के बाद तक श्रद...