बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- माघ माह में ही जिला का भू-जलस्तर पिछले साल से 7 फीट नीचेगर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचना तय, अरियरी व चेवाड़ा की स्थिति भयावह पिछले दो सालों से नदियों में पानी न आने के कारण तेजी से गिर रहा जलस्तर फोटो 12 शेखपुरा 01 - शेखपुरा की सूखी रतोइयां नदी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। माघ माह में ही जिला में भू जलस्तर की स्थिति भयावह होने लगी है। पिछले साल फरवरी में जिला का भू-जलस्तर 28 फीट नीचे था। वहीं, अभी 35.5 फीट नीचे है। यह पिछले साल की तुलना में सात फीट अधिक है। अब गर्मी आने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि अभी से ही जलस्त्रातों के बारे में सोच-विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पानी के लिए हाहाकार मचना तय है। ऐसा नहीं है कि जिला में जल संकट को दूर करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास नहीं किया गया। पिछले...