मऊ, फरवरी 24 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। माघ पूर्णिमा पर शनिवार को दो हरियों मिलन स्थली श्रद्धालुओं से गुलजार रही। सैकड़ों की संख्या में मऊ समेत आस-पास के जनपदों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामघाट और मातेश्वरी धाम घाट पर सरयू में डुबकी लगाई। सरयू स्नान के बाद भक्तों ने खूब दान-पुण्य भी किया। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार सुबह से लेकर शाम तक लगी रही। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।आयुष्मान, रविपुष्य व सर्वार्थ सिद्धि योग में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सरयू तट पर ब्रह्ममुहूर्त से ही भक्ति का सागर उमड़ने लगा था। सुबह से ही कस्बे के रामघाट, मातेश्वरी धाम, जानकी घाट व गौरीशंकर घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु भोर से जुटकर जयकारों के बीच मां सरयू में स्नान किया। ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ दर्शन-पूजन क...