बिजनौर, मार्च 31 -- प्राचीन शीतला माता के मंदिर में रविवार को बसौड़ा पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मंदिर के बाहर इस अवसर पर मेला लगा। हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने यहां आकर प्रसाद व जल चढ़ाया। मान्यताओं के अनुसार अपने बच्चों व परिजनों को दैवीय समझे जाने वाले चेचक, खसरा आदि रोगों से बचाने की प्रार्थना भी की गई। मां चामुंडा पावन धाम से गोकलपुर को जाने वाले मार्ग पर स्थित शीतला माता के प्राचीन मंदिर पर बसौड़ा पर्व के चलते रविवार को भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। मंदिर के मुख्य पुजारी जबर सिंह के मुताबिक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर जल व प्रसाद चढ़ाया। बताते हैं, कि उक्त मंदिर उस समय का है, जबकि बिजनौर बसा भी नहीं था और विजय नगर हुआ करता था। मंदिर परिसर में पीपल का हजारों वर्ष पुराना विशाल वृक्ष भी है। शीतला माता की मूर्ति ...