नई दिल्ली, फरवरी 18 -- स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने सालाना आधार पर स्कोडा की बिक्री 37.74 पर्सेंट गिर गई। जबकि मासिक आधार पर स्कोडा की बिक्री में 49.10 पर्सेंट की बड़ी गिरावट आई है। स्कोडा ने दिसंबर, 2023 में हुई 4,670 यूनिट बिक्री की तुलना में पिछले महीने सिर्फ 2,377 यूनिट कार बेची। स्कोडा स्लाविया ने कंपनी के लिए पिछले महीने सबसे अधिक कार की बिक्री की। बता दें कि स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई कार बिक्री के बारे में विस्तार से। स्लाविया ने बचा ली स्कोडा की इज्जत

दूसरी ओर स्कोडा के लिए 12.10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,242 यूनिट कार बेचकर स्ला...