अलीगढ़, अप्रैल 8 -- -शुद्ध जलापूर्ति को लेकर कदम, प्रत्येक वार्ड में तीन महिलाएं को जिम्मेदारी -जांच को नगर निगम देगा किट, 30 रुपेय प्रति जांच मानदेय के रूप में मिलेगी -महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा गया है इस कार्य के लिए -किट से जांच करेंगी महिलाएं, बाद में नगर निगम को देंगी जांच की रिपोर्ट -वार्ड में लीकेज व पानी नहीं आने की समस्या से भी निगम को कराएगी अवगत अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता शहर में पानी की गुणवत्ता की जांच महिलाएं करेंगी। इसकी शुरूआत कर दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत शहर में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है। 30 रुपये प्रति जांच महिलाओं को भुगतान केंद्र से किया जाएगा। इसका मकसद नगर निगम की ओर से आपूर्ति किए जा रहे पानी की गुणवत्ता को जांचना है। नगर निगम ने पहले चरण में इसको 25 वार्डों में शुर...