पटना, अप्रैल 28 -- खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने शनिवार को देवी चौराहा स्थित एक दुग्ध सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की। छापेमारी में वहां से फॉर्मलीन सहित दूध में मिलाए जाने वाले अन्य रसायन और भारी मात्रा में स्किम्ड मिल्क पाउडर मिले। फैक्ट्री में कैमिकल से नकली दूध, खोवा और पनीर बनानए जा रहे थे। अधिकारियों ने सभी सामग्री के सैंपल जांच के लिए ले गए। छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक फरार होने में सफल हो गया। उधर फैक्ट्री पर छापेमारी होते ही पूरे मनेर में नकली दूध उत्पादकों और सेंटरो के कारोबारियों में दहशत फैल गई। सभी फैक्ट्री और सेंटर बंदकर फरार हो गए।जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अजय कुमार की टीम पुलिस के साथ देवी स्थान मोहल्ला में खुसरूपुर निवासी कैलाश राय की दूध बनाने के फैक्ट्री पर शनिवार को छापेमारी कर...