मऊ, फरवरी 13 -- मऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा जिले के 09 केंद्रों पर मंगलवार से शुरू हो गई। परीक्षा के हर पल की मॉनिटरिंग वेब कास्टिंग के जरिए लखनऊ मुख्यालय से किया जा रहा था। पहले दिन पंजीकृत 6363 में 5423 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि सख्ती के चलते पहले दिन दोनों पालियों में कुल 940 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। वजिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकष सिंह समेत उड़न दस्ते ने सभी केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।जिले के नौ केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सेकेंड्री की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में कुल 2912 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें कुल 2215 ने परीक्षा दी, ज...