संतकबीरनगर, अप्रैल 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम ।संतकबीरनगर लोकसभा सीट का मतदान छठवें चरण में 25 मई को होगा। वर्तमान समय के मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मई माह में और तपन होगी। ऐसे में पोलिंग के दिन मतदाताओं के लिए सबसे बड़ी बाधा मौसम बनेगा। पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस कर्मियों और वोटरों को इससे जूझना पड़ेगा। इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर न पड़े इसको लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अभी से तैयरियों में जुट गए हैं। बूथों पर धूप व गर्मी से बचाव के लिए इंतजाम किए जाएंगे। जनपद के प्रत्येक बूथ पर व्यवस्था सुदृढ़ कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। एक-एक बूथ की जांच कर उन्हें संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर वोटरों के ब...