देहरादून, अप्रैल 9 -- देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने विभागों को मतदान के दिन कार्मिकों और मतदाताओं को लू के साथ ही प्रतिकूल मौसम से बचाव के लिए भी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।मंगलवार को सचिवालय में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मार्च से जून माह तक लू से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मैदानी जनपदों में लू से बचाव के लिए शहरी विकास विभाग, जल संस्थान सहित अन्य सभी विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। विशेषकर तीन मैदानी जनपदों देहरादून, उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार में लू से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने मतदान केंद्रों में शेड, पानी, कूलर, पंखों आदि की सम...