बलरामपुर, मार्च 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस बार मतदाताओं को विधानसभावार मतदाता सूचना पर्ची जारी की जाएगी। जिसके अगले भाग पर भाग संख्या, मतदाता का नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन, मतदान का दिनांक व क्यूआर कोड आदि का उल्लेख होगा। साथ ही सूचना पर्ची के पीछे भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा, बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर एवं मतदान करने के लिए आयोग से निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेजों का विवरण दर्ज रहेगा। सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिंदी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी। डीएम अरविंद सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची का विवरण मतदान तिथि के नौ दिन पूर्व से शुरू किया जाएगा जो चार दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मत...