संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- सेमरियावां। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन बूथों पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुए थे, उन बूथों के मतदाताओं को जागरूक किए जाने के लिए प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों, सीडीपीओ, आगनबाड़ी कार्यकर्त्री ने विकास खण्ड-सेमरियावां के ग्राम रायपुर छपिया उर्फ ठोका, दशावां, डारीडीहा, चाईकला, अहिरौली द्वितीय एवं गंगैचा में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस 25 मई को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...