इंफाल, अप्रैल 28 -- मणिपुर में लोकसभा की 2 सीटें हैं, मगर इन पर वोटिंग खत्म कराने के लिए अब चौथी बार वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है। अब 30 अप्रैल को इन केंद्रों पर नए सिरे से वोट पड़ेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया, 'भारत के चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 A (2) के तहत निर्देश जारी किया। इसके मुताबिक 26 अप्रैल को सूचीबद्ध 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान किया जाएगा। बाहरी मणिपुर (एसटी) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पर डाले गए वोट मान्य नहीं रहे। 30 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नए सिरे से वोटिंग होगी।'  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं से बड़ी संख्या म...