लखीमपुरखीरी, अप्रैल 4 -- लखीमपुर। गेहूं कटाई शुरू होते ही क्रय केन्द्रों पर खरीद की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। बुधवार को शहर की राजापुर मंडी में 13 से ज्यादा ट्राली गेहूं किसान लेकर पहुंचे। इन सभी ट्रालियों को क्रय केन्द्रों पर पहुंचाया गया। वहीं क्रय केन्द्र प्रभारियों ने भी गेहूं लेकर आए किसानों का स्वागत किया और कांटा की पूजा अर्चना करके तौल शुरू की। डिप्टी आरएमओ संतोष पटेल ने बताया कि किसान क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूं बेचें, किसानों के खाते में तुरंत भुगतान भेजा जा रहा है।खीरी जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए वैसे तो एक मार्च से क्रय केन्द्र खोल दिए गए थे, लेकिन गेहूं की कटाई अब शुरू हुई है। कटाई शुरू होते ही किसान गेहूं की फसल लेकर मंडियों में पहुंचने लगे हैं। वहीं मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों को क्रय केन्द्...