रुद्रपुर, अप्रैल 3 -- खटीमा। तराई किसान एवं भूमि सुधार संघर्ष समिति के केंद्रीय महासचिव तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी ने थारू, गैर थारू भूमि विवाद एवं खटीमा क्षेत्र के चिन्हित व गैर चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की वर्षों से लंबित समस्या पर चिंता जताई है। उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों की चुप्पी पर गहरी चिंता और निराशा व्यक्त की। कहा कि खटीमा की जनता ने 1991, 1999, 2014, 2019 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाकर सांसद दिए। ताकि वे क्षेत्र के गैर थारू कृषको की वर्षों से लंबित ज्वलन्त समस्या का समाधान कर सकें। लेकिन, लगातार घोर उपेक्षा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...