पीलीभीत, फरवरी 20 -- बरेली हरिद्वार हाईवे पर भूमि अधिग्रहण का मुआवजा वितरण कराने के लिए की जा रही प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से रुकी हुई है। वजह है कि सिटी मजिस्ट्रेट के तबादले के बाद नवागत अधिकारी ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। इससे कई मुआवजे के दस्तावेजों की प्रक्रिया लटक गई है।पीलीभीत सितारंगज फोरलेन की प्रक्रिया के अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट को जिले में नोडल का काम सौंपा गया था। इसके अंतर्गत कई करोड़ के भुगतान के दस्तावेज लंबित है। इनकी प्रक्रिया होने के बाद आधिकारिक रूप से काम किया जाना शेष है। पिछले दिनों केंद्र सरकार से विशेष सचिव आईएएस विशाल चौधरी इसकी समीक्षा करके धीमी गति पर नाराजगी जता चुके हैं। इधर नवागत अधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम के ज्वाइन न करने से अब काम प्रभावित होने के आसार हैं। जिले में मुआवजे के तौर पर सदर व अमरिया ...