नई दिल्ली, मार्च 5 -- दुनिया की लीडिंग इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने आखिरकार भारत में अपनी मोस्ट-अवेटेड सील सेडान को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि e6 MPV और Atto 3 SUV के बाद BYD सील भारत में चीनी कार निर्माता का तीसरा मॉडल है। BYD ने 1.25 लाख रुपये की टोकन राशि पर सील के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और यदि 31 मार्च, 2024 से पहले बुक किया जाता है ऐसे ग्राहकों को कई एडिशनल लाभ मिलेंगे। आइए जानते हैं लॉन्च हुई नई BYD इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।कार में है दो बैटरी ऑप्शन लॉन्च हुई BYD सील दो बैटरी ऑप्शन, 61.44kWh और 82.56kWh के साथ उपलब्ध है। कार की दोनों बैटरी BYD की पेटेंट ब्लेड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। छोटी बैटरी पैक ग्राहकों को 510 किमी का रेंज देने का दावा करती है। यह बैटरी 204bhp की अधिकतम पॉवर और 310Nm का पीक टॉर्क...