नई दिल्ली, फरवरी 9 -- - कुछ हो सकता है खास, राम मंदिर पर आ सकता है धन्यवाद प्रस्तावनई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने 17वीं लोकसभा के आखिरी संसद सत्र के अंतिम दिन यानी शनिवार के लिए दोनों सदनों में अपने सांसदों को व्हिप जारी कर मौजूद रहने को कहा है। सरकार आखिरी दिन कुछ खास कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, सरकार संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर सकती है। गौरतलब है कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। ये देश के लिए खासकर हिंदुओं के लिए 500 साल पुरानी मुराद पूरी होने जैसा था। सूत्रों के अनुसार, इसे लेकर संसद में 10 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पेश किए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब पांच बजे 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में भाष...