हापुड़, अप्रैल 8 -- भाकियू जनशक्ति ने किसानों से जुड़े मुद्दों का निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। बच्चों का दाखिला, ड्रैस और कोर्स की आड़ में खुलेआम लूट होने का आरोप लगाते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। गढ़ चौपला स्थित कार्यालय पर सोमवार को भाकियू जनशक्ति की मासिक पंचायत हुई, जिसमें किसान हित से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि चीनी मिलों का पेराई सत्र बंद होने के बाद भी अपने ही गन्ना मूल्य का भुगतान न मिलने से किसान आर्थिक तंगी में घिरकर ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर हो रहे हैं। प्रदेश सचिव अनुराग त्यागी ने कहा कि कृषि के माध्यम से पचास प्रतिशत रोजगार का सृजन करने के साथ ही किसान जीडीपी में भी करीब पंद्रह फीसदी का योगदान दे रहे हैं, परंतु इसके बाद भी उनसे जुड़...