रामपुर, अप्रैल 28 -- सनवे स्कूल में शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के बारे में बताया गया। सेमिनार के दौरान मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए मोहतशिम ने आर्टीफीशियल इनटैलिजैन्स, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में अंतर समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे मानव जीवन को परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे ड्रोन और सैटेलाइट की मदद से किसान की सहायता की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...