नई दिल्ली, मार्च 15 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा पंच, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी लगातार बिक्री के नए आयाम को छू रही है। इसे देखते हुए इस साल देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया। इसके अलावा, हुंडई इंडिया ने भी अपनी मोस्ट पॉपुलर क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया। बिक्री में इस बढ़ोतरी को देखते हुए अगले साल हुंडई, किया और स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए एक नजर डालते हैं अपकमिंग एसयूवी के फीचर्स पर।Skoda Compact SUV स्कोडा ऑटो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि कंपनी अगले साल यानी 2025 में नई एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। अपकम...