पीलीभीत, फरवरी 21 -- बिलसंडा। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिये बिलसंडा में इस बार दस केंद्र बनाएं गए हैं। यदुवंशी इंटर कालेज ढकरिया में इस बार परीक्षा केंद्र नहीं है। सबसे बड़ा सेंटर गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज व जीजीआईसी बिलसंडा हैं। परीक्षा कराने के लिए परिषदीय स्कूलों के करीब सवा दो सौ से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में कई विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होने के आसार हैं।परीक्षा ड्यूटी कटवाने से लेकर लगवाने तक को बीआरसी बिलसंडा में शिक्षक जुटे रहे। ड्यूटी के नाम पर कुछ शिक्षकों ने पक्षपात के भी आरोप लगाए हैं। परीक्षा से एक दिन पहले सेंटरों पर छात्र अपना रोल नंबर लेकर स्थान देखने पहुंचे। डा. गंगाराम मैमोरियल इंटर कालेज, रश्मि धर्मेंद्र इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज खुटरायां, सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखे...