मधुबनी, फरवरी 20 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी में मैट्रिक परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाये गये है। बाजार में सिंगल सड़क रहने व एक किमी के अंदर ही सात परीक्षा केंद्र रहने से सड़क पर जाम से परीक्षार्थी सहित आमलोग परेशान हैं। जाम हटाने के लिए सड़क पर चौकीदारों को लगाया जाता है। परीक्षा आरंभ होने व समाप्ति के समय लगभग आधे घंटे तक जाम में कई परीक्षार्थियों को दौड़कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पर रहा है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को इंदिरा चौक पर बना रहा। चौक पर एक भी पुलिस बल तैनात नहीं थे। दो चौकीदार थे जो चुपचाप सड़क के एक किनारे खड़े थे। अम्बेडकर चौक से लोहिया चौक तक लम्बी कतार लगी रही। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया। अनुमंडल मुख्यालय रहने के कारण यहां केवल छात्राएं परीक्षा दे रहीं हैं। इंदिरा चौक होते हुए कटैया रोड में चार परी...