बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- संपत्ति के लिए जहां आज के जमाने में रिश्तों का कत्ल तक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों ने मिशाल पेश की है। पिता की मृत्यु के बाद उनकी भूमि को परशुराम भवन के लिए दान कर दिया। अब इस जमीन में पिता की स्मृति में परशुराम भवन का निर्माण किया जाएगा। जहांगीराबाद निवासी महेश चंद्र शर्मा की मृत्यु कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते हो गई थी। महेश चंद्र की तीन बेटियां है। पिता की अरिष्टि पर बेटियों ने पिता की संपत्ति को परशुराम भवन के लिए दान कर दिया। उनकी मां वीना देवी ने भी अपनी बेटियों के इस फैसले को सहमति दी है। महेश चंद्र की सबसे बड़ी बेटी प्रियंका शर्मा, ज्योति शर्मा और मोनिका शर्मा हैं। पिता की मृत्यु के बाद बेटियों के इस फैसले की सब जगह प्रशंसा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...