बुलंदशहर, अप्रैल 24 -- बुलंदशहर लोकसभा सुरक्षित सीट पर जिले की सातों विधानसभाओं में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। अनूपशहर रोड स्थित नवीन मंडी से पोलिंग पार्टियों की कल गुरुवार को रवानगी होगी। दोपहर चार बजे तक बूथों पर पोलिंग पार्टियों को पहुंचना होगा। मतदान के लिए करीब 2876 बूथ बनाए गए हैं और इतनी ही पोलिंग पार्टियां हैं। पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को डयूटी का वितरण मंडी में होगा। मुख्य कार्मिक अधिकारी कुलदीप मीना ने बताया कि 200 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। 12 हजार से अधिक कार्मिक बूथों पर मतदान कराएंगे। उन्होंने बताया कि कार्मिकों को ईवीएम संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है, और इसी गाइड लाइन के अनुसार बूथों पर मतदान कराएंगे। उन्होंने बताया कि खुर्जा व स...