बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- वन महोत्सव के अंतर्गत जिले में होने वाले वृह्द पौधारोपण को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिले के 40 से अधिक विभागों द्वार जुलाई माह में 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। डीएफओ ने वन विभाग की 19 नर्सरियों के निरीक्षण का कर्मचारियों को निर्देश दिया है। विभागों द्वारा गड्ढे खुदकर तैयार किए जा रहे हैं और इनकी जियो टैगिंग भी हो रही है। सीडीओ ने सभी विभागों को समय से लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं। वन महोत्सव के अंतर्गत जिले में पौधारोपण होता है। डीएफओ विनीता सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा सभी विभागों को लक्ष्य पूर्व में आवंटित किया जा चुका है, तो तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। नर्सरियों में पौध तैयार की जा रही है और निरीक्षण कर तैयारी को देखा जा रहा है। मनरेगा कर्मचारियों द्वारा स्थलों पर ...