बिजनौर, फरवरी 20 -- वायरल के चलते बुखार और शरीर में दर्द के साथ गला पकड़ने की शिकायतें मरीजों में बढ़ गई है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक इसी तरह के मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। वायरल संक्रमण जोर पकड़ रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीज अधिक आ रहे हैं। इनमें नजला-जुकाम के साथ अथवा बिना जुकाम के गले मे दर्द, शरीर में अकड़न व बुखार, खांसी आदि की शिकायतें आम हैं। कईं मामलों में उल्टी आने के साथ ही दस्त भी हो रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. आरएस वर्मा के मुताबिक यह सही है कि वायरल व बैक्टीरियल दोनों ही प्रकार के संक्रमण के मरीज बढ़े हैं। संक्रमण की प्रकृति के अनुसार लक्षणों का उपचार किया जा रहा है। कुछ दिन उपचार के बाद मरीज ठीक भी हो जा रहे हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...