अररिया, फरवरी 13 -- रानीगंज । एक संवाददातामंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिहार सरकार की जमीन पर बने बहिन दा पोखर के महार पर मनरेगा योजना के तहत लाखों की लागत से लगे हरे वृक्ष को एक व्यक्ति के द्वारा कई मजदूरों को रखकर काटा जा रहा था। पेड़ काटने की जानकारी मिलने पर मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर विरोध किया गया। लेकिन पोखर के महार की जमीन को खुद की जमीन बताकर जमीनदार के द्वारा दर्जनों की संख्या में वृक्ष को कटवा लिया गया। स्थानीय ग्रामीण गुरु कुमार, सुबोध ऋषिदेव, छोटेलाल मुर्मू आदि ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पर मनरेगा योजना के तहत दस साल पहले पेड़ को लगवाया गया था। अब बगल के गांव के एक व्यक्ति के द्वारा वृक्ष को मजदूरों की सहायता से कटवाया जा रहा है। इधर पोखर के महार पर मनरेगा योजना के तहत पेड़ कटवाने...